Description
क्या हम रविवार को ही मसीही बातें करते और गीत गाते और अपने जीवन में मगन रहते जबकि हमारा जीवन बाकी के सप्ताह एक आध्यात्मिक रेगिस्तान जैसा हो ?
सच्ची-जीवन की कहानियों का यह संग्रह न केवल आपको पढ़ने के लिए रोमांचित करेगा, बल्कि आपको एक अच्छे तरीके से- “प्रेम, और भले कामों में उक्साने के लिये” उत्तेजित कर सकता है (इब्रानियों 10:24)। ये सामान्य लोगों के वृत्तांत हैं जो चाहते हैं कि परमेश्वर उनके द्वारा असाधारण कार्य करें। और वह करेगे ! पौलुस उस रहस्य को जानता था जब उसने एक ऐसे परमेश्वर के बारे में लिखा “अब जो ऐसा सामर्थी है, कि हमारी बिनती और समझ से कहीं अधिक काम कर सकता है” (इफिसियों 3:20)।




