Description
मसीह की समानता का ओजस्वी प्रदर्शन! ये सामान्य लोगों के वृत्तांत हैं जो चाहते हैं कि परमेश्वर उनके द्वारा असाधारण कार्य करें। और वह करेगा! पौलुस उस रहस्य को जानता था जब उसने एक ऐसे परमेश्वर के बारे में लिखा था जो ” ऐसा सामर्थी है, कि हमारी विनती और समझ से कहीं अधिक काम कर सकता है” (इफिसियों 3:20)।



