Description
बुद्धि, प्रोत्साहन, सुधार, और परमेश्वर की स्तुति-आराधना के उपदेशों से सुसज्जित
“मनुष्य केवल रोटी ही से नहीं, परन्तु हर एक वचन से जो परमेश्वर के मुख से निकलता है जीवित रहेगा।”
डॉ. विलियम मैकडोनाल्ड ने पवित्रशास्त्र बाइबल से 360 पदों को चुनकर प्रतिदिन के लिये एक संक्षिप्त संदेश लिखा है। इन संदेशों में उन्होंने इस बात को दर्शाया है कि किस प्रकार से एक मसीही विश्वासी को अपने जीवन में परमेश्वर के वचन की सचाई को प्रतिदिन लागू करना चाहिये। इन सभी बातों को उन्होंने अपने स्वाभाविक अंदाज में, अर्थात, सीधे सीधे और जोर देकर लिखा है। संदर्भ हेतु बाइबल के पदों की एक सूची भी इस पुस्तक में सम्मिलित की गई है।
आज का दिन आज ही के लिये अपनी असफलताओं और भय के साथ, अपनी चोटों और गलतियों के साथ, अपनी कमजोरियों और आँसुओं के साथ, अपनी पीड़ा के भाग और अपनी चिन्ता के बोझ के साथ; आज ही के दिन में हम अवश्य मिलें और इन्हें लें अपने साथ।
आज का दिन आज ही के लिये, और यह दिन परमेश्वर का दिन है; उन्होंने इस दिन के घण्टों को गिना है, यद्यपि उनमें जल्द बाजी या देरी हो परमेश्वर का अनुग्रह पर्याप्त है; हम अकेले नहीं चलते जैसा दिन है, वैसा ही बल परमेश्वर अपने जन को देते। – एनी जे. फ्लींट




